मेरे प्रिय कवि लेखक, तुलसीदास
मेरे प्रिय कवि लेखक, तुलसीदास : निबंध मेरे प्रिय कवि : तुलसीदास नामक निबंध के निबंध लेखन से अन्य संबंधित शीर्षक अर्थात मेरे प्रिय कवि तुलसीदास से मिलता जुलता हुआ ,कोई भी शीर्षक आपकी परीक्षा में पूछा जा सकता है ।इसी प्रकार से निबंध भी लिखा जाएगा तुलसीदास से मिलते जुलते शीर्षक किस प्रकार है । • गोस्वामी तुलसीदास • लोकनायक तुलसीदास • अपना प्रिय कवि • रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास • अमर कवि तुलसीदास मेरे प्रिय कवि : तुलसीदास हिंदी साहित्य कोश में अनेक जगमगाते हुए नक्षत्र में से गोस्वामी तुलसीदास जी की चमक सबसे निराली है ।भक्ति काल से इस माहाकवि ने अपनी कालजियो कृतियों में से जो अमर ख्याति प्राप्त की है ,वह बहुत कम ही कवि प्राप्त कर पाते हैं। तुलसीदास जी मेरे प्रिय कवि इसलिए है, क्योंकि उन्होंने अपने काव्य के माध्यम से जो उपदेश दिए हैं, वे लोग मंगल का विधान करने वाले हैं । जीवन परिचय : गोस्वामी तुलसीदास का जन्मस्थान विवादित है। अधिकांश विद्वानों व राजकीय साक्ष्यों के अनुसार इनका जन्म जनपद...