visheshan in Hindi
* विशेषण की परिभाषा * उदाहरण * विशेषण और विशेष्य में भेद * उद्देश्य विशेषण और विधेय विशेषण * प्रविशेषण * विशेषण के भेद व उदाहरण परिभाषा : * विशेषण वो शब्द हैं जो किसी भी संज्ञा या सर्वनाम को विशेष प्रदान करते हैं। (विशेषण ऐसे शब्द हैं जो संज्ञा या सर्वनाम को विशिष्टता प्रदान करते हैं।) * ये ऐसे शब्द हैं जो संज्ञाओं को संशोधित या वर्णित करते हैं, वाक्यों को अधिक जानकारीपूर्ण और अभिव्यंजक बनाने के लिए विवरण जोड़ते हैं। उदाहरण : काला घोड़ा, चार केले, लंबी मेज । विशेषण और विशेष्य * जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट की जाए वह विशेष्य कहा जाता है । *जो विशेषता सूचक शब्द होते हैं वह विशेषण कहलाते हैं । जैसे : मुझे मीठे व्यंजन अच्छे लगते हैं । : मीठे = विशेषण...