संदेश

वाच्य (Voice) ,वाच्य परिभाषा भेद एवं उदाहरण

चित्र
वाच्य परिभाषा भेद एवं उदाहरण वाच्य परिवर्तन : वाच्य क्रिया के उसे परिवर्तन को कहते हैं; जिसके द्वारा इस बात का पता चलता है; कि वाच्य में  कर्ता, कर्म  या भाव  इनमें से किसकी प्रधानता है। इसमें यह स्पष्ट होता है, कि वाक्य में इस्तेमाल लिंग ,वचन या पुरुष  कर्ता, कर्म  या भाव में से किसके अनुसार है। आईए वाच्य  के बारे में और विस्तार से जाने । वाच्य का शाब्दिक अर्थ है = "बोलने का विषय " वाच्य की परिभाषा :  क्रिया के जिस रूप से यह जाना जाए की क्रिया द्वारा किए गए विधान या कहीं गई बात का विषय,  कर्म या भाव है उसे वाच्य (Vachya )कहा जाता है । दूसरे शब्दों में वाक्य में क्रिया का प्रमुख मुख्य संबंध  कर्ता, कर्म या भाव से है वह वाचय  (Vachya )कहलाता है । जैसे :  • मां ने खाना बनाया ।  • मां के द्वारा खाना बनाया गया । यद्यपि दोनों वाक्य का अर्थ सामान्य तो लग रहा है ,किंतु दोनों के अर्थ में परिवर्तन है ।दोनों वाक्य की संरचना भी अलग है। इसमें  कर्ता द्वारा मां के कार्य खाना बनाने को प्रधानता दी गई है । वाक्य १ :  कर्ता क्रिया को ...

पद बंद padabandh in Hindi

चित्र
पदबंध परिभाषा भेद और उदाहरण (padabandh definition types and examples ) पद का अर्थ : • वाक्य से अलग रहने पर शब्द और वाक्य में प्रयुक्त हो जाने पर शब्द "पद "कहलाता है । • दूसरे श्बदों में शब्द विभक्ति सहित और पद विभक्ति रहित होते हैं । पदबंद :  • जब दो या दो से अधिक (शब्द)पद  नियत क्रम  और निश्चित अर्थ में किसी पद का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंद कहा जाता है  । • दूसरे शब्दों में कई पदों के योग से बने वाक्यांश को जो केवल एक ही पद का काम करता है ,उसे पद बंद कहा जाता है । • डीआर हरदेव बाहरी के अनुसार - वाक्य के उस भाग को जिसमें एक से अधिक पद परस्पर सम्मिलित होकर अर्थ तो देते हैं; किंतु पूरा अर्थ नहीं देते उन्हें पदबंध कहा जाता है । जैसे :  • सबसे तेज दौड़ने वाला छात्र जीत गया । • वह लड़की अत्यंत सुशील और परिश्रमी है । • पानी बहता चला जा रहा है । • यह नदी कल कल करती हुई बह रही है । पहले वाक्य में "सबसे तेज दौड़ने वाला छात्र" पाँच पद  है ;किंतु वे पांचो मिलकर एक साथ एक ही पद का कार्य कर रहे हैं अर्थात संज्ञा का कार्य कर रहे हैं। दूसरे वाक्य" अत्यंत सुशील और परिश...

samas in Hindi ( समास की परिभाषा प्रकार और उदाहरण )

चित्र
समास - परिभाषा, भेद और उदाहरण(samas in Hindi ) समास (samas in Hindi ) : समास का तात्पर्य है :  "संक्षिप्तीकरण "।   हिंदी व्याकरण में समास का अर्थ होता है छोटा रूप   अर्थात जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द मिलता है, उसे शब्द को समास कहते हैं । दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि समास वह क्रिया है; जिसके द्वारा हिंदी में कम से कम शब्दों से अधिक से अधिक अर्थ  प्रकट की जाए । समास के उदाहरण    • रसोई के लिए घर = रसोईघर   • राजा का पुत्र = राजपुत्र  संस्कृत एंव अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है। जर्मन इत्यादि भाषाओं में भी समास का प्रयोग होता है । समास रचना में दो पद होते हैं । पहले पद को पूर्व पद कहा जाता है तथा दूसरे पद को उत्तर पद कहा जाता है। इन दोनों के मिलने से जो पद बनता है वह समस्त पद कहलाता है  जैसे : • रसोई के लिए घर =रसोई घर  • हाथ के लिए कड़ी =हथकड़ी • नील और कमल = नीलकमल  • राजा का पुत्र = राजपुत्र   ( samas in Hindi ) सामासिक शब्द ( samasik shabd ) समास के न...

संधि की परिभाषा भेद और उदाहरण (Sandhi in Hindi)

चित्र
  संधि की परिभाषा भेद व उदाहरण  संधि की परिभाषा : सन्धि  (सम् + धा + कि) शब्द का अर्थ है 'मेल' या जोड़। दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो विकार (परिवर्तन) होता है वह संधि कहलाता है। संस्कृत ,हिंदी   एवं अन्य भाषाओं में परस्पर स्वरो या वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को सन्धि कहते हैं।   जैसे :  • सम् + तोष = संतोष   • देव + इंद्र = देवेंद्र   • भानु + उदय = भानूदय संधि की अन्य परिभाषाएं : • पास पास स्थित पदों के समीप विद्यमान वर्णों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते हैं । • जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्दों की पहले ध्वनि मिलकर जो परिवर्तन लाते हैं उन्हें संधि कहते हैं । • जब दो शब्द आपस में मिलकर कोई तीसरा शब्द बनते हैं तो जो परिवर्तन होता है उसे संधि कहते हैं । संधि विच्छेद : संधि किए गए शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि  विच्छेद कहलाता है । संधि के उदाहरण : • हिम +आलय = हिमालय  • सत् +आंनद = सदानंद • यथा + अवसर = यथावसर  • मही + इंदर = महेंद्र  • देव ...